Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्य113 केसों वाली इस महिला की कहानी ! Lady Don Mummy

113 केसों वाली इस महिला की कहानी ! Lady Don Mummy

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में दहशत पैदा करने वाली ‘लेडी डॉन’ बशीरन उर्फ मम्मी (62) को पुलिस ने अाखिरकार गिरफ्तार कर लिया। बशीरन पर हत्या और लूटपाट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने शनिवार को बताया कि बशीरन पिछले आठ महीने से फरार थी। उसके आठ बेटे हैं और सभी अपराध में उसका साथ देते थे। पूरे परिवार पर लूट, चोरी, सुपारी लेकर हत्या करने समेत अपराध के लगभग 113 मामले दर्ज हैं। संगम विहार में सरकारी बोरवेल पर इसका कब्जा है तथा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए हर महीने मोटी रकम वसूलती है। संगम विहार की गलियों में उसने अपनी निजी पाइपलाइन बिछा रखी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments