Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनअब नहीं होगी आर. के स्टूडियो में शूटिंग ,ये है असली वजह!

अब नहीं होगी आर. के स्टूडियो में शूटिंग ,ये है असली वजह!

कपूर खानदान का 70 साल पुराना स्टूडियो जिसे सब आर.के स्टूडियो के नाम से जानते है वो इस वक्त गर्दिश में चल रहा है सत्यम शिवम सुंदरम ,राम तेरी गंगा मैली,बॉबी , मेरा नाम जोकर,जिस देश में गंगा बहती है,बरसात,श्री 420 हीट फिल्मस् की शूटिंग भी इसी आर.के स्टूडियो में हूई है लेकिन बावरजुद इसके ये स्टूडियो पिछले कई सालों से लोस में चल रहा है । दरअसल पिछले लंबे समय से इस स्टुडियो में ज्यादा काम नहीं आया है। और ना ही इस स्टूडियो को शूटिंग के लिये किराये पर लिया जा रहा है जिसकी वजह से स्टूडियो के मुनाफे का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है जिसकी एक बड़ी वजह आर. के स्टूडियो की लोकेशन है क्योंकि जिस लोकेशन पर ये स्टूडियो बना हुआ है वहां अब ज्यादा नहीं होती इस वक्त ज्यादातर शूटिंग वेस्टर्न लाइन्स के फिल्मसिटी और अन्य जगहों पर की जाती है। क्योंकि हार्बन लाइन पर बने आर.के स्टूडियो तक पहुंचने किये काफी समय लगता है। यहां आपको ये भी बता दें की ये स्टूडियो तक़रीबन 2 एकड़ जमीन पर बनाया गया है लेकिन अब कपूर परिवार ने मिलकर आर. के स्टूडियो को बेचने का फैसला कर लिया है और इसके लिये बिल्डर्स, कॉर्पोरेट्स और डेवेलपर्स के संपर्क किया जा रहा है । ताकि इसे जल्द से जल्द बेचा जा सके यहां गौर करने वाली बात ये भी है की पिछले साल आर. के स्टूडियो में आग लग गयी थी जिस कारण स्टूडियो का खासा नुकसान भी हुआ है। कपूर खानदान की 70 साल पुरानी धरोहर को बेचने का फैसला आसान नहीं था। इस स्टुडियो को बेचने को लेकर ऋषि कपूर ने कहा,
“हमने अपने दिलों पर पत्थर रखे हैं. छाती पर पत्थर रख कर, सोच समझ कर फैसला लिया है.”
अब देखना ये होगा की राज कपूर द्वारा बनाया गया आर. के स्टूडियो एक इतिहास बनकर रह जाता है या फिर इस स्टूडियो को कोई नया जीवनदान मिलता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments