Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeराजनीतिअजय माकन के साथ कोंग्रेस का प्रदर्शन, BJP को राफ़ेल पर घेरा

अजय माकन के साथ कोंग्रेस का प्रदर्शन, BJP को राफ़ेल पर घेरा

दिल्ली में चल रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली प्रदेश काँग्रेस ने न्याय युद्ध का ऐलान किया है -दिल्ली के त्रिनगर इलाके में चल रहे सीलिंग पर बीजेपी और आप को घेरते हुए कंग्रेस ने बड़े उद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचने और अवैध उगाही का भी आरोप लगाया।इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व संसद सज्जन कुमार , मुकेश गोयल , हरिशंकर गुप्ता , सहित तमाम नेता भी मौजूद थे।त्रि नगर के हज़ारों लोगों के मौजूदगी में स्थानीय विधायक अनिल भारद्वाज ने के प्रस्ताव भी पास कर सीलिंग से  राहत  दिलाने की मांग की।

दिल्ली के त्रिनगर इलाके में सीलिंग के सितम से एक शख्स के जान जाने के बाद कांग्रेस ने हुंकार भरी है।रविवार की शाम को कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने यहाँ से न्याय युद्ध की घोषणा की है।कांग्रेस सीलिंग को अवैध और अव्यहारिक करार दिया और आरोप लगाया की दिल्ली के कारोबार को एक साजिश के तहत उजड़ा जा रहा है।दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार और दिल्ली के सांसदों को आड़े हाथों लया।अजय माकन ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा की कांग्रेस ने कभी ऐसी स्थिति नहीं आने दी।हमेशा कानूनी रास्ते का इस्तेमाल कर दिल्ली को रहत दी है ।

त्रिनगर में हज़ारों की भीड़ से कांग्रेस बेहद उत्साही दिखी।इस भीड़ में कांग्रेस के पुराने नेता सज्जन कुमार ,  पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता  ने भी  आप और बीजेपी  को  लापरवाह और नक्कारा बताया ।त्रिनगर और राम पूरा में सीलिंग से कारोबारी बेहद गुस्से और डर में है।कांग्रेस ने इस सीलिंग पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और बीजेपी सांसद और निगम पार्षद पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।इस मौके पर अनिल भारद्वाज ने एक प्रस्ताव भी पास किया जिसमें 70 प्रतिशत नॉन पोलूटिंग लघु इंडस्ट्री को रहत देने की मांग  की।

इस सभा में उमड़ी नेताओं की भीड़ और हज़ारों लोगों की मौजूदगी  में कांग्रेस  तेवर साफ़ बयां कर रहे थे की कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।कांग्रेस के तरफ राफेल पर केंद्र सरकार को घेर रही थे तो वहीँ दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी , बीजेपी शाषित नगर निगम और केंद्र सरकार को सीलिंग के लिए जिम्मेदार बता रही है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments