1- AC बसों में पास की सुविधा करवाना.
2- मेट्रो किराया कम करवाने के लिए लगातार संघर्ष.
3- छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार संघर्ष करना.
4- बेहतरीन सुविधाओं से लैस कॉलेज कूल कैंटीन की सुविधा करवाना.
5- सभी कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति के लिए संघर्ष करना.
6- कैम्पस में पीने के साफ और ठन्डे पानी की सुविधा करवाना.
7- सभी कॉलेजों और विश्विधालय परिसरों में सैनिटरी पेड वेडिंग मशीन की व्यवस्था करवाना.
8- दिल्ली विश्वविध्यालय में छात्रों की बढती संख्या देखते हुए, छात्रों की सीटों में बढ़ोतरी करवाना.
9- छात्रों की बढती संख्या को देखते हुए दिल्ली में नए कॉलेज एवं सांध्य कॉलेज खुलवाने के लिए संघर्ष करना.
10- युवाओं को वैचारिक रूप से मजबूत करना और उनमे सकारात्मक सोच और सकारात्मक राष्ट्रवाद की भावना को जगाना.
11- सभी कॉलेज में आर्काइव और फोटो गैलेरी के लिए संघर्ष.
12- दिव्यांग छात्रों के लिए तकनीकि सुविधाओं के लिए संघर्ष.
13- अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा वर्ग के हितों और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष.
14- डोर सेवा के तहत कॉलेज में ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा करवाना.
15- सभी कॉलेज में कॉलेज थिएटर, करियर काउन्सलिंग केंद्र और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना करवाने के लिए संघर्ष.