Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi - दिल्ली में महालक्ष्मी पर्व व 'श्री अग्रभागवत। देशभर में...

Delhi – दिल्ली में महालक्ष्मी पर्व व ‘श्री अग्रभागवत। देशभर में होगा दिव्य ग्रंथ का प्रचार प्रसार

अग्र समाज के कुलदेवता कलयुग के भगवान् , महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़ा 5000 साल पुराना ग्रन्थ “श्री अग्रभागवत ” –अब दिल्ली में भी इस पवित्र और दिव्य ग्रन्थ के दर्शन हो नहीं हो सकेंगे बल्कि श्री अग्रभागवत के दर्शन भी हो सकेंगे —क्योकि दिल्ली में मनाया जा रहा है महालक्ष्मी वरदान पर्व — दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में  आगामी 21 से 23 दिसम्बर को होने जा रहे इस आयोजन की तैयारियों के लिए अग्रवाल समाज के प्रमुख संस्थाएं तैयारियों में जुटी है —-अशोक विहार में अग्रवाल समाज के संत श्री राम गोपाल जी अग्रवाल बेदिल कुछ दिन दिल्ली में रहे और अग्रवाल समाज के बड़ी संस्थाओं के प्रमुख लोगों से उनकी मुलाक़ात लगातार मुलाकर हुयी —इसी कड़ी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रिय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग और अग्रोहा विकास ट्रष्ट के प्रधान नरेश गुप्ता भी बेदिल जी से मिले और इस आयोजन में देशभर के अग्रवाल समाज और संस्थाओं को जोड़ने को की बात कही —-सभी ने माना की अब देश और समस्त मानव समाज के कल्याण के लिए जरूरी है की महारजा अग्रसेन के जीवन चरित्र और सिंद्धान्तों का प्रचार प्रसार तेज़ी से हो —महारजा अग्रसेन उनके कुल से यह उनके लिए शौभयग्य क बात है लेकिन वास्तविकता यह है की वे समस्त मानव जाति के भगवान् है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments