ग्रेटर फरीदाबाद के वजीपुर चौक पर उमंग गार्डन मैं गांव पलवली में हुए पांच लोगों की हत्याकांड की बरसी का प्रोग्राम किया गय़ा और गांव के लोगो ने सोमवार शाम 6 बजे कैंडल मार्च निकाला..
ये कैंडल मार्च गांव वजीपुर चौक ड्रीमलैंड से शुरु होकर गांव पलवली में सम्पन्न किया गया जहां एक प्रार्थना सभा के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कैंडल मार्च को लेकर रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा बबली की अध्यक्षता में एक बैठक गांव पलवली में हुई। बैठक में इस हत्याकांड को लेकर दुख जताया गया।
सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहा कि ऐसे हत्याकांडों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है, ऐसे हत्याकांडों की कभी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हम सभी को मंथन करना होगा। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सर्व समाज को अब संगठित होकर ऐसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुट होकर लडऩा होगा। बैठक में अधिवक्ता हरीश पाराशर ने बताया कि कैंडल मार्च के माध्यम से ग्रामीण सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग करते हुए इस हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे।