Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeअन्यकांग्रेस : हारुन यूसूफ आदर्श नगर जिला कांग्रेस ने सैनिक विहार में...

कांग्रेस : हारुन यूसूफ आदर्श नगर जिला कांग्रेस ने सैनिक विहार में की बैठक

 आदर्श नगर जिला कांग्रेस की ये सभा — रफाल डील पर चर्चा के लिये आयोजित की गई है।  2019 लोकसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा को घरेने की तैयारी भी कह सकते हैं।  पीतमपुरा के सैनिक विहार में आयोजित हुए इस सभा में कांग्रेस नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हारून युसूफ , पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता , जिलाध्यक्ष हरिकिशन जिंदल समेत तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहे।  सभी कांग्रेस नेताओं ने सीधे सीधे आरोप लगाया की राफेल डील एक रक्षा सौदा नहीं बल्कि मोदी सरकार के द्वारा किया गया देश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है।

रफाल डील के अलावा इस सभा में केन्द्र की मोदी सरकार की अन्य विफलताएं — जैसे नोटबंदी और महंगाई के बारे में भी बात की गई।  दिल्ली दर्पण से बात करते हुए कांग्रेस नेता हारून युसूफ ने कहा की रफाल घोटाला महज परसेप्शन बनाने की बात नहीं है बल्कि उनके आरोपों में तमाम तथ्य हैं जो वो जनता के सामने रखेंगे।

वहीँ कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता हरिशंकर गुप्ता का कहना था की अब जनता भी ये समझेगी और अगले चुनाव में अपना फैसला सुनाएगी।

जाहिर सी बात है की 2019 लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है जिसे इनके नेता भुनाने में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते।  यही वजह है की ब्लॉक स्तर पर इस तरह की मीटिंग्स का आयोजन कर रफाल डील , नोटेबंदी की विफलता और बढ़ती महंगाई पर चर्चा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments