नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले रोहिणी जोन समेत अन्य जोनों में भी अवैध निर्माण का होना जैसे आम बात है। समय समय पर बिल्डर्स और निगम प्रसाशन के बीच साँठ गाँठ और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ती का खेल ही चलता रहा है। नॉर्थ एमसीडी में निर्माण समिति के नये चेयरमैन नियुक्त हुए आलोक शर्मा ने इस बाबत डीसी को लेटर लिख कर इस पूरे मामले में जवाब तलब किया है। दिल्ली दर्पण टीवी अवैध निर्माणों से जुडी शिकायतों और ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है। और अब निर्माण समिति ने भी बदनाम हो रहे निगम की शाख बचाने के लिये अब कदम उठाने शुरू किये हैं। ऐसे में देखना होगा की अब क्षेत्र में अवैध निर्माण रुकते हैं या निगम के सम्बंधित अधिकारी और बिल्डर माफिया फिर से कोई बीच का रास्ता निकाल कर ये धंधा बदस्तूर जारी रखते हैं।
निर्माण समिति अध्यक्ष ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की बात कही
RELATED ARTICLES