ये तस्वीरें दिल्ली के अलीपुर इलाके से सामने आई हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं की दुर्घटना की शिकार हुई एक गाय लहूलुहान हालत में सड़क पर बैठी है। स्थानीय गौरक्षकों का एक समूह सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुँचता है और इस गौवंश की मदद में लग जाते हैं। पूरी सावधानी के साथ इस घायल गौवंश को गाड़ी में डाला जाता है और अस्पताल भेज दिया जाता है। इस नेक काम में मौके पर पहुँचे दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी सहयोग करते देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से ये तस्वीरें दिल्ली दर्पण तक पहुँची हैं। दिल्ली दर्पण टीवी देश की राजधानी दिल्ली में गौवंशों की दुर्दशा पर लगातार खबरें प्रमुखता से दिखाता रहा है। ये तस्वीरें समाज को सिखाती हैं की असली गौरक्षक कैसे होते हैं। जो एक मूक पशु के दर्द को भी महसूस कर सकते हैं और उनकी मदद को हमेशा ही तत्पर रहते हैं।