Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeअन्यसुप्रभात सोशल क्लब के संग राष्ट्र और कृष्ण भक्ति के रंग

सुप्रभात सोशल क्लब के संग राष्ट्र और कृष्ण भक्ति के रंग

मस्ती करेंगे, झूमेंगे, नाचेंगे, गाएंगे और कृष्ण की भक्ति में सबको नचाएंगे… इसी सोच के साथ अशोक विहार की सबसे प्रतिष्ठित संस्था “सुप्रभात क्लब ” के सदस्य हर पर्व सामूहिक रूप से मानते है —इस जन्माष्टमी पर सुप्रभात क्लब कृष्ण भक्ति के रंग में रंगा नजर आया —-ये तसवीरें जीटी करनाल रोड स्थित “मोहन विलास होता एंड रिसोर्ट की है —-यहाँ सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री अजय भाई जी के गीत संगीत पूरा माहौल कृष्ण मय कर दिया —सुबह से ही हो रही भारी बारिश भी लोगों की भारी भीड़ को आने से नहीं रोक सकी —–सभी मस्ती और भक्ति में झूमती नजर आये — सभी ने सुप्रभात के इस आयोजन की जमकर तारीफ की —

सुप्रभात के इस आयोजन में क्षेत्र के सभी पूर्व और मौजूदा जनप्रिनिधि , नार्थ एमसीडी मेयर , पुलिस अधिकारी भी पहुंचे —करीब पांच घंटे चले इस आयोजन में “मोहन विलास ” का हॉल पूरी तरह खचाखच भरा नजर आया —इसका नजारा ही बताता है की करीब 1200 सदस्यों वाले सुप्रभात क्लब ” के आयोजन को स्थानीय लोग कितना सहयोग और सम्मान देतें है —इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मोहन विलास की ऑनर और सुप्रभात क्लब मॉर्निगं कमिटी की चैयरमेन श्रीमती शशि मित्तल , व्यवस्था में सहयोग करने वाले लख्मी चंद मकरानी , प्रमुख अतिथि और उद्घाटन करता सतीश सिंघल और नवल किशोर गोयल परिवार सहित मौजूद रहे –मस्ती और भक्ति का संगम ऐसा था की किसी को समय का ख्याल ही नहीं रहा सुप्रभात क्लब के प्रधान अपनी टीम के इस शानदार मॅनॅग्मेंट से बेहद खुश नजर आये —

इस आयोजन में व्यवस्था को देखते हुए केवल सुप्रभात क्लब के सदस्य या फिर आमंत्रित प्रमुख लोग ही शामिल हो सकतें है —लेकिन अशोक विहार और सुप्रभात क्लब परिवार से जुड़े लोग दुनिया में कहीं भी इस आयोजन को देख सकें इसके लिए दिल्ली एनसीआर के सबसे पॉपुलर चॅनेल “दिल्ली दर्पण टीवी ” पर सीधा प्रशारण किया जा रहा था –सुप्रभात क्लब के इस आयोजन के प्रमुख लोगों गुप्ता नरेंद्र भाटिया , राजन भाटिया संजीव सहगल , विक्की अरोड़ा , सुनीता वधवा के मॅनॅग्मेंट इस इस इवेंट को भी यादगार बना दिया —आप भी कृष्ण के जन्मोत्सव पर अजय भाई जी के गीत संगीत का आनंद लेना चाहतें है तो दिल्ली दर्पण टीवी को लॉगऑन करें —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments