Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़Board लगाने को लेकर BJP और AAP आमने सामने, पार्षद आपस में...

Board लगाने को लेकर BJP और AAP आमने सामने, पार्षद आपस में भिड़े

पहले कहा जाता था कि कर्म किे जाओ फल की इच्छा मत करो लेकिन अजकल राजनीतिक पार्टियों का एक ही ध्येय लगता है कि कर्म करो मत करो फल की इच्छा जरूर करते रहो। मामला उत्तरी दिल्ली का नगर निगम का है जहां पर 2 पार्षदों में इस बात पर जंग छिड़ी पड़ी है कि आखिर गाँव में बोर्ड कौन लगाएगा।

बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में वार्ड नम्बर 10 कल्पना झा जो बीजेपीसे हैं  और वार्ड नम्बर 11 से अजय शर्मा जो आम आदमी पार्टी से हैं इन दोनों निगम पार्षदों के बीच गांव के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाने को लेकर तीखी नोक जोक हो गई। मुकुंदपुर गांव में जहां से एंट्री होती है वो इलाका किसका है ओर किसके अधिकार क्षेत्र में आता है । उसी को लेकर विवाद ने जन्म लिया। मुकुंदपुर के प्रवेश द्वार पर कल रात तक बीजेपी का बोर्ड लगा हुआ था । लेकिन रातों-रात वहां बीजेपी के बोर्ड की जगह आम आदमी का बोर्ड लगा दिया गया जिसको लेकर दोनों पार्षदों कहासुनी हो गई और बात इतनी बड़ी की पुलिस को भी बुला लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments