ऊंचा गांव में मौजूद गौशाला का है जहां पर आए दिन कोई ना कोई जाए अव्यवस्थाओं के चलते दम तोड़ रही है। कभी डॉक्टर की कभी तो कभी चारे की कमी लेकिन गाय बचाने की जो मुहिम है उसमें लगातार कोशिश करने के बाद भी सुधार नहीं आ रहा है। गौशाला में 4 गायों की मौत हो गई है और कई गाय गंभीर अवस्था में गौशाला में तड़प रही है लेकिन वहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि जो नगर निगम गाय छोड़कर जाता है वह गाय बूढ़ी होती हैं और ज्यादा से ज्यादा 18 साल तक ही उनका जीवन होता है। उनका कहना है कि निगम यहां से मरी गायों को उठाने के लिए भी उनको कोई साधन मुहैया नहीं कराता है जबकि शहर से आए दिन यहां पर गायों को छोड़ने में निगम पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है लेकिन जब कोई गाय मर जाती है तो उसको उठाने के लिए ना तो जेसीबी और ना ही कोई गाड़ी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उनके लिए खासी परेशानी हो रही है।
एक के बाद एक गौशाला में मर रही हैं गाय
RELATED ARTICLES