Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeअपराधCCTV Videos में दिख रहे चोर, एक हफ्ते में पांच चोरी पर...

CCTV Videos में दिख रहे चोर, एक हफ्ते में पांच चोरी पर Delhi Police खामोश !

थाना उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी में दिनदहाड़े महिला से बंदूक की नोंक पर चैन छीन ली गई… दो महिलाएं रोजाना की तरह जिम जा रही थी और इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और उनमें से एक ने उतरकर महिला के ऊपर बंदूक तान दी और उससे उसकी सारी ज्वैलिरी छीन ली।

इस वारदात के बाद से राखी राणा का पूरा परिवार दहशत में है और उन्होनें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है पुलिस मामले की जांच भी कर रही है लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों दिल्ली पुलिस लगातार हो रही इन वारदातों से सबक नहीं ले रही है क्यों गस्त बढाई नहीं जाती, आकिर क्यों बदमाशों को गिरप्तार नहीं किया जाता, आखिर कब तक लोग सड़कों पर डरकर चलने को मजबूर रहेंगे…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments