दिल्ली के जहांगीरपुरी मेंजल बोर्ड की लापरवाही का मामला सामने आया है इस लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली । दरअसल सारे नियम कानून को ताक पर रखकर मजदूर को कई फ़ीट गहरे सीवर में बीना किसी सेफ्टी उपकरणों के उतारा गाया। जहां दम घुटने की वजह से सिवर के अंदर उसकी मौत हो गयी । घटना सोमवार की सुबह की है ।मृतक की पहचान 29 वर्षीय भुवन राय के रूप में हुई जो बिहार के कठियार जिले का रहने वाला था।29 साल का ये भूवन राय एक ठेकेदार के तहत जल बोर्ड का काम करता था। ठेकेदार की अपनी रजिस्टर्ड कंपनी है जो दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करती है । लेबर के काम का टेंडर भी ये कंपनी लेती है। जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक में जल बोर्ड के ऑफिस के अंदर गहरे शिविर में एक वाल खोलने के लिए भुवन राय को उतारा गया। भुवन राय अंदर उतरे और वाल खुला उसके बाद भुवन राय को जैसे ही बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। अब ये मौत जहरीली गैस से हुई है या दम घुटने से ये तो जांच का विषय है लेकिन कहीं ना कहीं कंपनी की बड़ी लापरवाही जरूर है, जो बिना किसी सेफ्टी उपकरणों के इस तरह गहरे शिविरों में उतार देती है । जमीन के अंदर बने हुए गहरे शिविरों में जहरीली गैस होती है जिनसे मजदूरों की मौत हो जाती है ।
दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से गयी मजदुर की जान
RELATED ARTICLES