Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सोसाइटी में परेशान होकर लोगों ने की थाने में नारेबाजी

सोसाइटी में परेशान होकर लोगों ने की थाने में नारेबाजी

फरीदाबाद – फरीदाबाद की संजय कालोनी चौकी में नारे लगाते नज़र आ गए ये लोग अपना घर सोसाइटी के निवासी हैं और कालोनाइजर बलबीर करहाना के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।  लोगों का आरोप है कि कालोनाइजर अपनी मनमर्ज़ी चला रहा है. जो उसने वादे किये थे उनसे मुकर रहा है, कालोनाइजर पार्क, क्लब, सड़क और पानी की व्यवस्था करना था, लेकिन उसने लोगो को धोखा दिया। अगर कोई  कालोनाइजर से सुविधाएं मुहैया कराने की मांग करता है तो उसे  जान से मारने की धमकी दी जाती है।  इससे पहले स्थानीय निवासी पुलिस कमिश्नर से भी मिल चुके हैं और उन्होंने मामला सम्बंधित डीसीपी को भेजा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते कालोनाइजर के हौसले इतने बढ़ गए कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर की सरकारी ग्रांट से लगे पौधे भी उसने उखड़वा दिए, उनका ये कारनामा सीसीटीवी में रेकॉर्ड हो गया । अब हताश लोग प्रदर्शन कर न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments