राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में ऑनर किलिंग की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। बवाना से 19 साल के एक युवक को उसकी कार में ही किडनैप कर सोनीपत ले जाया गया। वहां उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। साथ ही कुछ दूरी पर मृतक की कार में भी आग लगा दी गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने फिलहाल एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है ओर जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम राकेश है, जोकि बावना का रहने वाला है, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उसने अपनी 16 साल की चचेरी बहन को इलाके के ही साहिल की कार से उतरते देख लिया था। उसे शक था कि साहिल उसकी बहन के पीछे पड़ा है। इसलिए राकेश ने अपने दोस्त और भाई के साथ मिलकर साहिल की हत्या कर और उसके शव को नहर में बहा दिया । जब साहिल घर नहीं लौटा, तो अगले दिन उसके मामा ने बवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने आरोपियों पर शक भी जताया। रिपोर्ट के बाद क्राइम ब्रांच के एसीपी अरविंद यादव के सुपरविजन में टीम ने राकेश को अरेस्ट कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। राकेश की निशानदेही पर पुलिस ने नहर से शव और जली हुई कार को रिकवर कर लिया है। पुलिस अभी अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।