Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeराजनीतिमनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को कहा रावण !

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को कहा रावण !

दिल्ली में डीटीसी कर्मचारियो ने समान कार्य, समान वेतन और स्थाई नौकरी की मांग को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ आई पी डिपो पर धरना प्रदर्शन किया….आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि सेकड़ो की संख्या में डीटीसी के कर्मचारि आई पी डिपो पर 22 तारिख से अनिच्छित कालीन हड़ताल पर है.. हड़ताल के चौथे दिन भी दिल्ली सरकार का कोई मंत्री डीटीसी कर्मचारियो की सुध लेने नही पहुंचा… ऐसे में डीटीसी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिचीत्कालीन हड़ताल पर चले गए है डीटीसी के कर्मचारियो की माँग है की उनको समान कार्य समान वेतन मिलना चाहिए और  उन्हें स्थाई किया जाना चाहिए  डीटीसी के कर्मचारियो का कहना था कि उनकी सैलरी में भी कटौती की गई है पहले उन्हें 648 रुपये एक दिन के हिसाब से मिलते थे लेकिन अब 481 रुपये एक दिन के हिसाब से मिल रहे है उनका कहना है कि त्यौहार नजदीक है और सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है.. वही डीटीसी के कर्मचारियो की हड़ताल पर अब राजनीति भी तेज होती जा रही है जहाँ डीटीसी के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी  पहुंचे और डीटीसी के कर्मचारियो की  माँगो को सुनते हुए  केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि रावण को बड़ा घमंड था ऐसे ही केजरीवाल को घमण्ड हो रहा है, मनोज तिवारी ने केजरीवाल को गुंडा कहते हुए कहा कि डीटीसी के कर्मचारी एक गुंडे से क्या उम्मीद रखते है जो पहले ही गुंडागर्दी मारपीट के मामले में जमानत पर बाहर है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments