Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़आप विधायक ऋतुराज ने सांसद उदित राज सबसे बड़ा रावण बताकर फूंक...

आप विधायक ऋतुराज ने सांसद उदित राज सबसे बड़ा रावण बताकर फूंक पुतला

किराड़ी – नार्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र संसाद किराड़ी के लिए सबसे बड़े रावण है –यही वजह है की उनका ध्यान किराड़ी में रेलवे अंडरपास बनवाने और यहाँ की कानून व्यवस्था पर नहीं है –इस तरह के आरोप लगते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज ने स्थानीय सांसद डॉ उदित राज का पुतला रेलवे अंडरपास पर फूंका —डॉ उदित राज के पुतले को रावण की शक्ल देकर किराड़ी मैन रोड से फाटक तक मार्च निकला गया –ऋतुराज ने कहा की अब किराड़ी की जनता को उदित राज से आज़ाद चाहिए —

किराड़ी में सुल्तान पूरी से रोहतक रोड को जोड़ने के लिए रेलवे अंडरपास की मांग बेहद पुराणी है –यहाँ कानून व्यवथा और जाम की समस्या हर चुनाव में के बड़ा मुद्दा होता है —अब जब लोकसभा चुनाव की आहात हो चुकी है तो फिर नेताओं को इसकी याद आने लगी है —ये दोनों मामले केंद्र सरकार से जुड़े है लिहज़ा ऋतुराज चेतावनी दे रहे है की अदि उनकी मांग नहीं माने गयी तो सांसद उदित राज की किराड़ी में घुसने नहीं दिया जाएगा —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments