भारत देश के लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर अहमदाबाद गुजरात में दुनिया की सबसे बड़े स्मारक का अनावरण होने जा रहा है । यह प्रतिमा 182 मीटर की है और चीन में स्थित भगवन बुध की 128 मीटर की प्रतिमा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, विश्व की अब तक की सबसे ऊँची प्रतीमा का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर इस वर्ष से पूरे भारत में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा । आने वाली 31 अक्टूबर को भारतके हर ज़िले में दौड़ का आयोजन किया जायेगा । भारतीय जनता पार्टी शाहदरा ज़िले में ये दौड़ जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है । ज़िले से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आनंद विहार वार्ड से निगम पार्षद गुंजन गुप्ता को संयोजक की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है । Run for Unity नामक इस दौड़ का क्रम इस प्रकार है: यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गेट न 1 से शुरू होकर, सूरजमल विहार, जिंजर होटल, विवेक विहार थाने की तरफ मुड़कर गेट न 4 से होते हुए योजना विहार और विज्ञान विहार से होते हुए वापस गेट न 1 पर ही ख़तम होगी ।Run for Unity के तर्क को साबित करने के लिए विभिन्न संगठनों और स्कूलों का सहयोग इसमें लिया गया है ।
Run for Unity 2018 | Tribute to Sardar Patel | Delhi Schedule | 31 Oct 2018
RELATED ARTICLES