दिल्ली – बच्चे,बूढ़े, जवान कोई भी हो सभी इस समस्या से घिरे हुए हैं और परेशान हैं,… यहां मौजूद स्थानीय निवासी संदीप बिड़लान के मुताबिक उन्होनें निगम पार्षद तक को भी इसकी जानकारी दी लेकिन करीब 1 महीने से भी ऊपर बीत जाने के बाद यहां मौजूदा निगम पार्षद नीतु आजाद की तरफ से कोई साफ-सफाई नहीं की गई.. बिड़लान के मुताबिक माली तो हैं लेकिन वो कभी काम पर नहीं आते….
बड़ी समस्या, बड़ी वजह लेकिन स्थानीय पार्षद खामोश… स्थानीय निवासियों के अनुसार पार्क में जानवरों का भरण पोषण किया जा रहा है लेकिन कोई इस ओऱ ध्यान नहीं दे रह.. अब ऐसे में कोई ये बताएं कि बच्चों, बूढ़ो के घूमने और खेलने वाले पार्कों में जानवर पल रहे हैं, पार्षद सफाई करवाने की जगह केवल मोहर मार रहे हैं, पार्षद से बात की गई तो उनका कहना था की पार्कों की सफाई चल रही हैं लेकिन जब हमने हकीकत देखी तो वो इन तस्वीरों में आपको सामने है… अब ऐसे में इन लोगों की समस्या का समाधान करेगा कौन.. ये बड़ा सवाल है… लेकिन दिल्ली दर्पण टीवी लगातार लोगों की समस्या को उठाता रहा है और उठाता रहेगा.. जो जनप्रतिनिधी काम करेगा उसका बखान भी होगा लेकिन जो जनप्रतिनिधी पना उल्लु सीधा करेगा उसे उसका काम याद दिलाने से भी दिल्ली दर्पण टीवी कभी नहीं डरेगा…