Monday, December 30, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हुआ बड़ा हादसा

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हुआ बड़ा हादसा

हाल ही में आम लोगों के लिए शुरू किए गए दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ब्रिज से गिरकर दो बाइक सवारों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुबह 8:40 पर पीसीआर को कॉल मिली जिसमें बताया गया कि सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा हुआ है। दोनों बाइक सवार तेज गति से केटीएम मोटरसाइकिल चला रहे थे कि तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और दोनों ब्रिज के नीचे गिर गए। दोनों को अस्पताल ले जा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जान गंवाने वालों में एक डॉक्टर था, जिसका नाम डॉक्टर एस. विजय शंकरण और दूसरे नाम चंद्रशेखर था, जो एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र था। माना जा रहा है कि दोनों बाइक सवार स्टंट कर रहे थे। बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments