फिल्म को बड़ा मार्केट मिलेगा जिससे इसकी कमाई में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।चाइना की विक्रेता Estars Films ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के राइट्स ले लिए हैं। यानी की फिल्म अब चाइना में भी रिलीज होगी। हालांकि चाइना में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। माना जा रहा है इसे फिल्म के भारत रिलीज के 5 हफ्ते बाद वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। क्रिसमस के आस पास अगर फिल्म रिलीज की जाती है तो ये फिल्म के लिए फायदेमंद साबित जरूर होगा। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए का है. इससे पहले आमिर की कई फिल्में चाइना में धूम मचा चुकी हैं। पीके, दंगल, 3 इडियट्स और सीक्रेट सुपरस्टार को लोगों ने बहुत पसंद किया था।