पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में बीजेपी और आम आदमी पर्टी के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई और धक्का मुक्की हुई। दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में सत्ता पक्ष ने मनोनीत सदस्यों को विपक्ष से अलग से बिठाए जाने का प्रस्ताव लाया था।
इस प्रस्ताव के विरोध में मनोनीत सदस्य पहले फर्श पर बैठ गए । इसके बाद जब मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने सदन की कार्यवाही शुरू की तो कमिश्नर पीयूष गोयल के रिपोर्ट पढ़ने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मनोनीत सदस्यों को अलग बिठाने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते सभी आप पार्षद मेयर के चेयर के पास आकर हंगामा शुरू कर दिया ।
विपक्ष के हंगामा में सत्ता पक्ष के पार्षद भी पहुच गए और दोनों तरफ से आरोप प्रतियारोप के बाद धक्का मुक्की से लेकर हाथापाई भी हुआ । हंगामा इतना बढ़ा की कमिश्नर का डेस्क तक पलट गया।
इस बीच मेयर ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी । मौके पर पुलिस पहुची और हंगामा शांत हुआ ।
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 10 मनोनीत पार्षद है जिसकी नियुक्ति उपराज्यपाल की तरफ से की गई है ।