Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi - छठ पर भी दिखी राजनीति की झलक | आस्था के...

Delhi – छठ पर भी दिखी राजनीति की झलक | आस्था के बीच राजनीति !

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में छठ घाट पर छठ पर्व पूरी आस्था के साथ लोगों ने मनाया लेकिन इसी बीच दिल्ली के मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया छठ घट पर भी राजनीतिक रोटियाँ सेकते ही नजर आए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ माहौल तैयार किया जा रहा है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बिजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पूर्वांचल होने की वजह से लोगों के साथ मारपीट करवा रहें है । रमेश बिधूड़ी पूर्वांचल वासियों में डर पैदा करने की कोशिश की है । इन सबके बावजूद बीजेपी आलाकमान ने उनपर किसी तरह की करवाई नहीं की है । मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली किसी एक की नहीं है बल्कि दिल्ली सबकी है ।

इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार पर भी आड़े हाथ लिया और कहा कि कंग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में महज़ 72 छठ घाट को तैयार किया जाता था लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन सालों में इसकी संख्या 1055 कर दी है। जहा सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

मनीष सिसोदिया के साथ पूर्वी दिल्ली की लोकसभा प्रभारी आतिशी,पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष कुलदीप कुमार ,स्थानीय निगम पार्षद गीता रावत भी मौजूद थे। राजनीतिक बातों के बीच सभी ने लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments