दिल्ली पुलिस के अफसरों और पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग में सुधार लाने और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ट्रेनिंग प्रक्रिया को पहले से ज्यादा एडवांस और कारगर बनाने के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत एक नया ई-लर्निंग पोर्टल ‘निपुण’ तैयार किया गया है। इसके जरिए पुलिसकर्मियों को कई सारी नई चीजें सीखने को मिलेंगी।अभी अपनी ड्यूटी और दूसरी व्यस्तताओं के चलते कई पुलिसकर्मी और अधिकारी रिफ्रेशर कोर्स या दूसरी ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। अब इस नए पोर्टल के जरिए वे घर या दफ्तर में बैठे-बैठे ही इस तरह की नई ट्रेनिंग हासिल कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस पोर्टल को लैपटॉप याकंप्यूटर के अलावा मोबाइल पर भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए पुलिसवालों को केवल अपनी कुछ जानकारियां सिस्टम में फीड करनी होंगी, जिसके बाद वे इस ई-लर्निंग प्रोग्राम को एक्सेस करके इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Delhi Police Launches Online E-Learning Portal Nipun for Police Training
RELATED ARTICLES