महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के दिन पूरें भारत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश भर में कई जगहों पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया इसी के चलते दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस ने भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया इसको उत्तर पूर्वी जिले के वज़ीराबाद रोड से सिंगनेचर ब्रिज तक सभी धर्मो के लोगो ने एक साथ दौड़कर पूरा किया इस रन फॉर यूनिटी में जिले के अडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने शिरकत की और लोगों के साथ दौड़कर इस रन फॉर यूनिटी कामयाब बनाया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल आजाद भारत के पहले गृह मंत्री थे. सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। अटल इरादों और लौह इच्छाशक्ति के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। ।. हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है. पटेल जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का भी गुजरात में उद्घाटन किया ।