Monday, December 30, 2024
spot_img
Homeराजनीतियोगेश आत्रे का दिल्ली राजनीति में बढ़ता कद,मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

योगेश आत्रे का दिल्ली राजनीति में बढ़ता कद,मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

हज़ारों लोगों की भीड़ और ये मंच ,मंच है रोहिणी में हुए अंतराष्ट्रीय  आर्य महासम्मेलन का तीन दिन तक चले इस महासम्मेलन के मंच पर हमारे देश के राष्ट्रपति महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर लेकर कितने ही केंद्रीय मंत्री , मुख्यमंत्री , सांसद  और बीजेपी नेता नजर आये।लेकिन इस मंच  इस सबसे बीच एक चेहरा ऐसा भी नजर आया जिसने रोहिणी के राजनैतिक हलकों में चर्चाओं का बज़ार गर्म कर दिया।यह चेहरा है बीजेपी से मंगोल पूरी विधान सभा चुनाव लड़ चुके योगेश आत्रेय का इस अंतराष्ट्रीय महासम्मेलन में योगेश आत्रेय केवल मंच पर नहीं नजर आये बल्कि महासम्मेलन की तैयारियों में अपनी भूमिका निभाते भी दिखे।  दिल्ली दर्पण टीवी ने महासम्मेलन से ठीक पहले तैयारियों जायजा लिया तो वे ग्राउंड और महासम्मेलन स्थल पर लगातार काई दिनों तक नजर भी आये –वे इस आयोजन की स्वागत समिति का भी एक अहम् हिस्सा रहे।
कयास लगाए जाने लगे कि  बीजेपी से मंगोल पूरी विधान सभा चुनाव लड़ चुके योगेश आत्रेय की नजर क्या आगामी लोकसभा चुनावों पर है ? बीजेपी से जुड़े नेता और राजनैतिक लोग यदि यह कयास लगा रहे है तो अकारण नहीं है —ज़रा इन तस्वीरों को गौर से देखिये।रोहिणी की हर सड़क पर चौराहे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के बोर्ड बड़ी तादाद में नजर आये।इनमें बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और अलोक शर्मा के फोटो भी लगे हुए थे। महासम्मेलन के जिस मंच पर स्थानीय बीजेपी से जुड़े बड़े बड़े नेता नदारद थे उसी मंच से योगेश आत्रेय केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत कर रहे थे।यहाँ तक की योगेशआत्रेय ने सम्मेलन को सम्बोधित किया तो उनके सम्बोधन में राजनाथ सिंह के महत्वपूर्ण कार्यों और उपलब्धियों का जिक्र भी किया ।
 गौरतलब है की योगेश आत्रेय बीजेपी की टिकट से वर्ष में विधान सभा का चुनाव लड़ चुके है।लेकिन एक लबे अंतराल के बाद इस तरह और इस स्तर पर अचानक सक्रिय होंगे इसकी कल्पना सियासी हलकों ने नहीं की थी।लेकिन अब जब उनकी चर्चा जिस स्तर पर हो रही है उसे देख लगता तो यही है की राजनैतिक लोग योगेशआत्रेय के कद और काबिलयत से परिचित है और उन्हें भी आगामी लोक सभा चुनावों में एक गंभीर दावेदार के रूप में देख रहे है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments