कहते हैं गलती सभी से होती है। चाहे वो कोई भी हो। आप से हम से जीवन में कहीं ना कहीं कभी न कभी गलती जरूर हुई होगी। लेकिन कुछ ऐसी गलतियाँ भी हुई हैं जिनका फायदा आज भी हम ले रहे हैं। हमारी आम जिन्दगी में विज्ञान का बड़ा योगदान रहा है। और दुनिया में हुए आविष्कारों ने हमारे जीवन को बदल दिया है। कुछ आविष्कारों के लिए वैज्ञानिकों ने अपना पूरा जीवन निकाल दिया तो कुछ यूं ही गलती से जाने अंजाने में ही हो गए। तो आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन से हैं वो आविष्कार जो गलती से हुए।
- एक्सरे-
क्या आप जानते हैं कि एक्सरे का आविष्कार गलती से हुआ था? नहीं जानते तो बता दें कि सनकी भौतिक विज्ञानी के रूप में विख्यात विलहम रोएंटगन ने एक्सरे का अविष्कार किया था। दरअसल, वे कैथोडिक रेज ट्यूब बनाना चाह रहे थे। इसी दौरान जब लाइट चमक रही थी, तभी उन्होंने देखा कि अपारदर्शी कवर के बावजूद नीचे रखा पेपर दिखाई दे रहा था। वे हैरत से देखने लगे और इस प्रकार एक्सरे का अविष्कार हुआ।
- माइक्रोवेव
माइक्रोवेव का आविष्कार पर्सी स्पेंसर ने गलती से किया था। वे नए वैक्यूम ट्यूब के जरिए रडार से जुड़े रिसर्च कर रहे थे। इसके लिए कई मशीन बनाई, जो कि रिसर्च में मदद करते। इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रयोग के दौरान उनके जेब में रखा कैंडी बार पिघलने लगा। वे हैरान हो गए और पॉपकॉर्न को उस मशीन के अंदर डाल दिया और पाया कि पॉपकॉर्न फूटने लगा। इस प्रकार माइक्रोवेव ओवन का अविष्कार हुआ।
- कोका कोला (Coca cola)
सिर दर्द के इलाज के लिए दवा बनाने के लिए एक फार्मासिस्ट ने कोला नट और कोला की पत्तियों का इस्तेमाल किया। इसके बाद उसने संयोगवश दोनों को कार्बोनेटेड वाटर के साथ मिला दिया। बाद में जब उसने टेस्ट किया तो रिजल्ट कोका कोला के रुप में सामने आया। कोला के कारण इसका नाम कोका कोला हो गया।
- टेफ्लॉन (Teflon)
टेफ्लॉन का आविष्कार 1938 में साइंटिस्ट रॉय प्लंकेट ने किया था। दरअसल, रॉय रेफ्रिजरेंट के विकल्प की तलाश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने कुछ सैंपल्स को टाइट बॉक्स में रखा था। कुछ दिन बाद उन्होंने देखा कि बॉक्स के अंदर रखी गई गैस गायब है और उसकी जगह फिसलनदार रेजिन के अवशेष बचे हुए हैं। इस अवशेष में हीट और केमिकल्स के प्रति रोधक क्षमता थी। बाद में नॉन स्टिक कुकवेयर, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट और पेंट्स के रुप में इसका यूज होने लगा।
- वेलकरॉ (Velcro)
एक ट्रिप के दौरान स्विस इंजीनियर जॉर्ज्स डे मेस्ट्रल ने अपने पैंट्स से कुछ बीजों को चिपके देखा। उन्होंने पाया कि ये किसी भी लूप के आकार वाली वस्तु से चिपक जाती है। ऐसे में उन्होंने कृत्रिम लूप्स तैयार किया और परिणामस्वरुप वेल्वेट और क्रोचेट के कॉम्बिनेशन से वेल्करॉ बना।
- पोटैटो चिप्स (Potato Chips)
1853 में जॉर्ज क्रम नाम के चेफ अपने एक कस्टमर के लिए फ्रेंच फ्राई तैयार कर रहे थे। कस्टमर ने कहा कि फ्रेंच फ्राई थोड़ी पतली और कुरकुरी हो। जॉर्ज ने ऐसा ही किया और इस तरह से पोटैटो चिप्स बनी।