किसी भी संस्था और संघठन का वार्षिक समारोह उसके काम काज के तरीके और तैयारियों का आईना तो होता ही है साथ ही स्वंम समीक्षा का मौक़ा भी होता है।दिल्ली के बाल भारती स्कूल में दिल्ली सिविल डिफेन्स ने भी अपने 56 वे स्थापना दिवस समारोह में भी सिविल डिफेन्स दिखाया की आपदा में वह किस तरह और किन तरीकों के साथ काम करती है ।
इस समारोह में कई अधिकारी भी शामिल हुए जिन्हे उनकी विशिष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर लोगों को जोड़ने और जागरूक करने के मकसद से एक ऐप भी लॉच किया गया और वार्षिक रिपोर्ट का भी अनावरण किया गया।अधिकारीयों ने भी बताया की किस तरह सिविल डिफेन्स खुद को हर स्थिति में तैयार रहें के लिए अपडेट रखती है।इसमें वायर लेस सेट भी है जो बिना की मदद के आपदा के सामान कमुनिकशन करने में सक्षम है।