Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यDAV Ashok Vihar - Inaugration Ceremony of Game "PITHOO"

DAV Ashok Vihar – Inaugration Ceremony of Game “PITHOO”

दिल्ली  के अशोक विहार फेज़ 4 में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहा ये वहीं गेम है जिसे लगभग सभी ने अपने बचपन में कम से कम एक बार तो जरूर देखा होगा।जी हां पिठ्ठू इस गेम का लॉच इसलिए किय़ा गया क्योंकि स्कूल और टीचरों का मकसद बच्चों को ट्रेडिशनल गेम्स की और आकर्शित करना हैं। स्कूल में आयोजित पिठ्ठू के लॉच पर बच्चों ने खेल के साथ-साथ कई प्रोग्राम कर अपने टेलेंट को सबके सामने रखा।स्कूल में मौके पर मौजूद माता-पिता भी अपने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुती को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

भाग लो और भाग्य बदलो।ये कहना था कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में पहुंचे मारवाह स्टूडियोज के फाउंडर संदीप मारवाह का। वो सिर्फ इस कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुए बल्कि उन्होनें बच्चों को मोटिवेट भी किया।पिठ्ठू गेम को लेकर मौके पर मौजूद सभी शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखे और कहा की इस तरह का आयोजन उनके स्कूल में होने से वो बहुत खुश है।  डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम भारद्वाज ने बताया कि इस गेम के जरिये वो बच्चों को शारीरिक तौर पर भी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं और इस तरह के गेम शो के जरिये मोबाईल और इंटरनेट की दुनिया से बच्चों को बाहर निकलने का भी मौका मिलेगा। पिठ्ठू गेम के जरिये बच्चो को वापस खेल के मैदान से जोड़ने का जो प्रयास डीएवी फेस 4 अशोक विहार ने किया है उससे वाकई बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर अपनी जिंदगी के कुछ सुनहरे पल इक्ठ्ठे करने का मौका मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments