Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeअन्यअब Fashion Industry में भी कदम रखेगा डीएवी

अब Fashion Industry में भी कदम रखेगा डीएवी

भारत की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थानों में से एक डीएवी यूं तो किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन अब डीएवी फैमिली फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने को तैयार है। और इसी को देखते हुए डीएवी कोलाची हंस राज स्कूल में रवीवार के दिन एक मैगा फैशन ऑडिशन रखा गया ।जिसमें ना सिर्फ डीएवी के एल्मुनाई ऑडिशन देने पहुंचे बल्कि इस बार मौका डीएवी से जुड़े हर एक शक्स को मिला। ऑडिशन देने पहुंचे सभी लोग डीएवी फैशन एंड स्टाईल वीक को एक बहोत बड़ा प्लैट फॉर्म मान रहे हैं । लोगों की माने तो डीएवी फैसन एंड स्टाईल वीक न केवल उनके अनंदर छूपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का काम करेगा बल्कि जो डीएवीएनस फैशन की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं उनको भी एक्सपोस मिलेगा ।

शाहरुख खान, आयूष्मान खुराना, अनुपम खैर, महिन्द्र सिंह धोनी जैसी बड़ी और नामी हस्तीयों को बनाने करने वाली एक मात्र शिक्षण संस्थान डीएवी ,एक सोच एक सपने और एक जज़बे के साथ अब फैशन इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने को तैयार है डीएवी की मौजूदा प्रींसिपल भी मानती हैं  की सांइस और मैथेमेटिक्स से ज्यादा बच्चे फैशन और स्टाईल में दिलचस्पी लेते हैं तो और अगर बच्चे इसे अपना बतौर करियर चुने तो उनका सफलता मिलने केचांस ज्यादा बढ़ जाएंगें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments