Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाDAV UNITED FASHION WEEK 2018 - Successfully Completed Audition Round

DAV UNITED FASHION WEEK 2018 – Successfully Completed Audition Round

डीएवीयूईटेड द्वारा होने वाला ग्रैंडडीएवीफेशन एंड लाइफ स्टाइल वीक अब अपने अंतिम पड़ाव या यूं कहें की अपनी अंतिम चयन प्रक्रिया भी पार कर चूका है जिसकी कुछ झलकियां हम आपके लिये लाए हैं।डीएवीकोलाची हंस राज स्कूल में पहला मैगाफैशनऑडिशन होने के बाद अब बारी थी दुसरेमैगाऑडिशन की ।जो रखा गया पंजाबी बाग के डीएवीयूनाईटेड  सैंटर में ।इस ऑडिशन में नयेएल्मुनाए तो शामिल हुए ही साथ ही वोएल्मुनाए भी पहुंचे जो पहले ऑडिशनराउंड में शॉर्टलिस्ट हुए हैं ।ऑडिशन देने पहुंचे सभी लोग डीएवीफैशन एंडlifestyle वीक को एक बहोत बड़ा प्लैटफॉर्म मान रहे हैं । और यही वज़ह है की डीएवीफैशन एंड Lifestyle week में भारी संख्या में ऑडिशन के लिये रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं। लोगों की माने तो डीएवीफैशन एंड lifestyle फैशन की दुनिया में नाम बनाने में मदद करेगा और उनको बड़ा एक्सपोसर  भी मिलेगा ।

फैशनइंडस्ट्री में अपने पैर जमाने को तैयार डीएवीयूनाईटेड अब इस फैशन के मुकाबले को और ज्यादा टफ बनाने के मुंड में है ताकि डीएवीफैशन एंड लाइफस्टाइलवीक बड़े बड़ेफैशनवीक का मुकाबला कर सके और यही वजह की जो मॉडलस् पहले राउंड में सलेक्ट हुए उनका कोस्टयूमट्रायल और प्रोफेशनल फोटो शूट कराया गया (शॉट्स)….

डीएवीफैशन एंड lifestyle वीक को एक बड़ा और ग्रेंडफैशनवीक बनाने के लिये इंटरनेशनल लेवल के फैशनकोरियोग्राफर इस पूरे फैशनवीक को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ करेंगे जिससे इस फैशनवीक की भव्यता और ज्यादा बढ़ जाएगी। इस मौके पर शो में बतौर डिजाइनरनितिन सिंह ,मोनिका और निर्मितीमौजुद रहे साथ ही मेकअप अर्टिस्टट नैना अरोड़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई दिल्ली दर्पण टीवी ने बात की इनमें से कुछ डीजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट से

आपको बता दें की डीएवी परिवार फिल्म , फैशन और ड्रामा जैसे क्षेत्रों में बडे बड़े नाम देता रहा है – और यही वजह है की डीएवी अब फैशनइंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाने को तैयार है । लेकिन देखना ये होगा की इस फैशन एंड लाईफस्टाईलवीक का अंजाम कैसा होता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments