DAV United Festival की तैयारियों में तेजी के साथ ही अब कहा जा सकता है कि डीएवी के सभी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को बिना प्रभावित किए हुए डीएवी यूनाइटेड फेस्टिवल की तैयारी में हर स्कूल पूरी शिद्दत से लगा दिख रहा है। देश में जहां पर भी डीएवी स्कूल्स हैं वहां पर सभी स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स, प्रिन्सिपल और स्कूल मैनेजमेंट इस मैगा इवेंट को एक इन्टरनेशनल रूप देने के लिए क्रियाशील हैं। दिल्ली दर्पण टीवी की टीम पहुंची पंजाब जहां पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में में पूरा मैनेजमेंट इस उत्सव की तैयारी में जुटा दिखा । अपनी-अपनी भागीदारी और भूमिका को निर्वाह पूरे उत्साह के साथ करता दिखा। डीएवी यूनाइटेड फेस्टीवल में पूरे भारत के डीएवी स्कूल बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही अपने स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ एलुमिनाईज को भी इस में आमंत्रित कर रहे है। जिसके लिए पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल मेंएक मीटिंग रखी गई जिसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में डीएवी के सफल एसुमिनाईज में से एक डीएवी यूनाइटेड में एलुमनाई मैनेजमेंट देख रहे मनोज मित्तल में मीटिंग में सभी को इस उत्सव की महत्व पर प्रकाश डाला