दिल्ली की पुलिस कितनी लापरवाह है ये तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन ये निर्दयी भी है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आपको बताते हैं. दरअसल 2 दिसंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे सीलमपुर इलाके में कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक युवक से बंदूक की नोकपर 15000 रुपए लूट लिए। इससे तो साफ है कि दिनदहाड़े भी लूट की घटनाओँ को अंजाम देने के पीछ पुलिस की लापरवाही सिद्ध होती है। अब आपको ये भी बताते हैं कि पुलिस दयाहीन और निर्दयी कैसे है – जब ये बदमाश युवक से 15000 रुपए लू कर भाग रहे थे तो वहां पर एक कुत्ते ने इन बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा देर तक करते रहने से बदमाश डर गए और कुत्ते को गोली मार दी। जिस से कि गोली कुत्ते के पैर में लगी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस आई और मुयाना कर उस कुत्ते को ऐसे ही तड़पता छोड़ गई जिसके पैर में गोली लगी। इस से ये सिद्ध होता है कि पुलिस दयाहीन भी है। बेजुबना करीब 2.50 घन्टे तक यूं ही गोली के घाव से तड़पता रहा तब जा कर मामला स्थानिय लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाई और कुत्ते को करीब 3 घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया गया।