पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर रेनी वेल 7 पर लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली के समस्त जेजे कॉलोनी में अनाधिकृत कॉलोनियों की जमीन का मालिकाना हक दिलाने हेतु भू अध्यादेशओं की मांग के साथ सभी स्थानों के प्रतिनिधियों को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.. आपको बता दें कि अध्यादेश के माध्यम से दिल्ली यमुना खादर के सभी किसानों को जमीन और मजदूरों की झुग्गी झोपड़ियों का मालिकाना हक दिलाना और यमुना नदी की सफाई और यमुना में गिरने वाले गंदे नालों पर रोक के लिए इस महापंचायत का आयोजन किया गया.. इससे पहले भी 290 दिनों तक ये सत्याग्रह चलाया गया था लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया…पलोक शक्ति पार्टी के नेताओं का कहना था मांगे न माने जाने पर लोगों के साथ क्षेत्र के मजदूर भी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और लाखों की संख्या में 4 फरवरी को मार्च निकालेंगे और संसद का घेराव करेंगे .