Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यPunjab National Bank Training Center में दी गई DAV के बच्चों को...

Punjab National Bank Training Center में दी गई DAV के बच्चों को Training #davutsav

डीएवी यूनाइटिड द्वारा होने जा रहा डीएवी उत्सव नजदीक है और इसके लिए अब बच्चों और स्पॉन्सर्स ने भी कमर कस ली है जिसका नजारा दिल्ली के राजेंद्र प्लेस में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ट्रेनिग सैंटर में भी दिखाई दिया। पंजाब नेशनल बैंक ने डीएवी पब्लिक स्कूल के उन छात्रों को ट्रेनिंग दी जो उत्सव के दौरान पीएनबी के स्टॉल पर मौजूद रहेंगें।बच्चों को बैंकिंग से जुड़ी सभी तरह की ट्रेनिंग दी गई जैसे अकाउंट खोलना, योजनाओं के बारे में जानकारी, एटीएम की जानकारी और बैंक की कई नई स्किम से अवगत कराया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों ने भी अपना भरपूर योगदान दिया। साथ ही बैंक की तरफ से बच्चों के ट्रेनर भी बच्चों को जानकारी देते हुए उत्सुक नजर आए।पीएनबी जोनल ट्रेनिंग सैंटरमें ट्रेनिंग हेड वीके राजपूत ने बताया की बच्चे बैंकिंग सिस्टम को सिखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हं, और अपने सारे सवालों के जवाब भी प्राप्त कर रहे हैं। खाने पीने की बेहतरीन व्यवस्था और ट्रेनर और शिक्षकों के साथ ये ट्रेनिंग बच्चों के लिए लाभदायक दिखाई दे रही है ऐसा शिक्षकों का भी मानना है. इस ट्रेनिंग के जरिये पंजाब नैश्नल  बैंक का मकसद सिर्फ बच्चो को बैंकिंग से जोड़ने की कोशिश रही और साथ ही नई जानकारियां देना भी। वहीं इस ट्रेनिंग के बाद बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।बैंकिंग सिस्टम के बारे में पूरी तरह से समझना और फिर डीएवी यूनाइटिड द्वारा इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिलना बच्चों के लिए वाकई सिखने के एक स्थर पर ऊपर बढ़ने के लिए कारगर साबित होगा और इसी पहल के लिए डीएवी लगातार प्रयासरत रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments