राजधानी दिल्ली में एक तरफ तो ठंड के सितम से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ चोरों ने भी आतंक मचाया हुआ है । चोर रोज़ाना किसी ना किसी दुकान को निशाना बना रहें है इसी कड़ी में चोरों ने एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट गांधी नगर को भी नहीं बक्शा और एक ही रात में चोरों ने चार दूकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा लिया… लेकिन चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस के हाथ अबतक खाली है। तो वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कारोबारियों में खासा रोष है।कएक ही रात में 5 दुकानों का ताला तोड़ा गया, गल्ले में रखा कैश,कपड़ा सहित लाखों का माल लुट गया, सीसीटीवीफुटेजमें गिरोह की हरकतें कैद हो गई पर पुलिस के हाथ खाली… लोगों के मुताबिक पुलिस से कई बार पेट्रोलिंग की बात कही गई लेकिन दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग भी शुरु नहीं की.. खैर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे चोरों पर पुलिस की लगाम शायद खीच नहीं पा रही है
ठंड का फायदा उठा रहे हैं चोर, CCTV देखकर भी पुलिस के हाथ खाली
RELATED ARTICLES