दिल्ली के द्वारका में हो रहा यह सम्मान समारोह कारगिल वार के हीरो और 2001 में शहीद हुए मेजर संजय लोचब की याद में हो रहा है। साउथ एमसीडी ने द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन की भावना का सम्मान किया और द्वारका के सेक्टर 6 के इस पार्क का नाम मेजर संजय लोचब कर दिया ।द्वारका फेडरेशन से जुडी आरडब्लूए , सेना के जवानों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में हुए इस नामकरण और स्मरण समारोह में साउथ एमसीडी नेता सदन कमल जीत सहरावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही ।कमलजीत सहरावत इस मौके पर संजय लोचब और उनके परिवार के सेना और देश के लिए किये गए योगदान को भी दिल से सराहा ।इस नामकरण समारोह में मिडफील्डस स्कूल के बच्चो ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से शमा बाँध दिया । इस समारोह में हर क्षेत्र से जुड़े प्रशानिक अधिकारीयों , सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों ने शिरकत की –इनमें संजय लोचब का परिवार मौजूद रहा । इस समारोह में पहुंचे प्रमुख लोगों ने द्वारका फेडरेशन के प्रयासों की भी जमकर प्रशंसा की ।द्वारका फेडरेशन का प्रयाश है की द्वारका में ज्यादा से ज्यादा सड़क , पार्क , स्टेशन आदि का नाम देश के शहीदों के नाम पर हो ।फेडरेशन ने दिल्ली दर्पण टीवी से अपनी योजनाएं साझा की। द्वारका फेडरेशन जिस जज्बे के साथ जिस तरह से कार्य कर रही है वह द्वारका के विकास में ही उपयोगी साबित तो होगा ही साथ ही जनता को भी जिम्मेदार और जागरूरक बनाने की दिशा में सहायक होगा।