अशोक विहार स्थित अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी ने जीत के तुरंत बाद सम्मान समारोह के बाद गणतंत्र दिवस पर ट्रष्टियों के मनोरंजन के लिए कवी सम्मलेन का आयोजन किया ।महाराजा अग्रसेन भवन में 27 जनवरी को आयोजित इस कवी सम्मेलन में मनोरंजन और मेलजोड़ का तड़का दोनों नजर आये ।कई प्रमुख कवियों ने अपनी कविताओं से शमा बंधा। इस आयोजन में नार्थ एमसीडी के मेयर आदेश गुप्ता , इंटरनेशनल हॉस्पिटल के प्रधान सुरेंद्र गुप्ता और घनश्याम गुप्ता , स्थानीय विधायक , निगम पार्षद , दोनों पार्टियों के पूर्व विधायक , आदि सहित अशोक विहार अग्रवाल समाज के प्रमुख लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।यहाँ पहुंचे प्रमुख अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन को नमन कर अपने विचार और योजनाएं सांझा की । अग्रवाल वेलफेयर सोसयटी चुनाव में बम्पर जीत के बाद पवन गुप्ता टीम का यह दुसरा आयोजन है।इरादा साफ़ है की पवन गुप्ता टीम कुछ नया और बड़ा तो करना चाहती है लेकिन समाज को जोड़कर।इस टीम ने दिल्ली दर्पण टीवी से जीत के बाद के कार्यों पर अपनी योजनों पर बात की।सोसायटी के प्रधान पवन गुप्ता कुछ बदले बदले नजर आ रहे है। यह टीम कुछ ऐसा कर जाना चाहती है जिसकी प्रशंसा केवल ट्रष्टी ही नहीं बल्कि समाज की है संस्था में हो।जिससे यह सन्देश जाये उनकी जीत बेशक समाज में अनिल गुप्ता के प्रति उपजी नाराजगी की प्रमुक भूमिका हो लेकिन वे काम पूरी नियत और ईमानदारी कर समाज का विश्वाश जीतने के लिए कर रहे है।