बेटियां के सुरक्षित घर लौटने की अब कोई गेरेंटी नहीं बची है जी हां आपने सही सुना बेटियों के असुरक्षित होने की बात पर ये खबर पूरी तरह से पक्की मोहर लगाती है जहां फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में दो सगी बहने अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी की तभी कुछ बदमाशों ने न केवल उनके साथ छेड़छाड़ की बल्कि उनका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हए उनका पर्स छीन कर भाग गए ,पीड़ित लड़कियों के मुताबिक उस पर्स में उनके कुछ जरुरी कागजात सहित लगभग साढ़े सत्रह (17,500) हजार रूपये भी थे। घटना के बाद पीडित लड़कियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पहले लड़की के बयान दर्ज कराया गया फिर मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की बात कही इस घटना के चश्मदीदो ने भी इस बात को माना की बदमाशों ने ना केवल लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की बल्कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीत करते हुए लूटपात कर फरार हो गये। घटना पर जब पुलिस का पक्ष जानने के लिये जब सूबे सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी. जिसके बाद पीड़ित लड़कियों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। लेकिन एक बड़ा सवाल ये है की जब इस तरह की वारदात हो रही होती है उस वक्ति पुलिस कहां सो रही होती है क्यों नहीं पुलिस पहले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिये कड़े कदम नहीं उठाती ऐसे ही कुछ सवाल पुलिस की छवी पर कई बड़े लालझन लगा देते हैं बावरजुद इसके पुलिस सुरक्षा के नाम पर बस खाना पुर्ति करती रहती है ।