दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके की सिद्धार्थ विहार कॉलोनी में लोगों का गुस्सा उस वक्त फूट गया जब एनजीटी के द्वारा दिए गए आदेशों के बाद भी लगातार यहां कूड़ा डाला जाता रहा तो स्थानीय पार्षद सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे और नगर निगम द्वारा लाए जा रहे कूड़े की सभी गाड़ियों को रोक दिया गया । इतना ही नहीं लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और स्थानीय पार्षद सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। और नगर निगम की गाड़ियों को ना ही तो कूड़ा डालने दिया गया और ना ही उन्हें वापस जाने दिया गया बहराल काफी देर बाद जब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो मौके पर खुद अपर नगर आयुक्त पहुंचे और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन धरने पर बैठे लोगों में साफ तौर पर कहा कि इलाके में यहां बने डंपिग ग्राउंड की बदबू से रहना दूर्भर हो गया है और कूड़े से यहा बीमारियां फेल रही है । इसलिए वह अब धरने से जब ही उठेंगे जब यहां कूड़ा डालना बंद किया जाएगा।