श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल चुनाव के प्रचार के लिये अब समाज समर्पित टीम दिल्ली के राजनगर पहुंची और यहां के लोगों के साथ बैठकर घनश्याम गुप्ता की टीम हॉस्पिटल की खामियों की पोल खोली और अपने टीम के मेनिफेस्टो को सबके सामने रखा।टीम विजेंद्र जिंदल ने मेनिफेस्टो में एक बड़ी और मुख्य बात को जगह दी है की कोई भी व्यक्ति लगातार दो टर्म से ज्यादा चुनाव नहीं लड़ सकता दो साल के बाद उसे तीन साल का इंतजार करना होगा । इन बड़ी बातों के साथ जब समाज समर्पित टीम के प्रधान पद के प्रत्याशी विजेंद्र जिंदल जब लोगों से बीच पहुंचे तो यहां के लोगों ने भी हॉस्पिटल के हित के लिये अपनी तरफ से कुछ सुझाव रखे । जिसे विजेंद्र जिन्दल की पूरी टीम ने स्वाकार करने की बात कही बैठक की गर्मागर्म चर्चा के बाद दिल्ली दर्पण टीवी ने जाना की आखिर क्या है राजनगर के लोगों की समाज समर्पित टीम और इस चुनाव के लिये राय भले ही कुछ लोगों ने बात करने के दौरान घनश्याम गुप्ता की टीम के बारे में कुछ नाकारात्मक नहीं बोला लेकिन बदलाव वाला सूर तो यही बता रहा है की ट्रस्टी बंधू घनश्याम गुप्ता के कार्यकाल से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं । जिसका खामियाजा टीम हॉस्पिटल को शायद इस बार के चुनाव में उठाना पड़े ।
Hospital Election 2019 – Rajnagar में समाज समर्पित टीम ने ट्रस्टियों से Manifesto पर की बात
RELATED ARTICLES