Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यवार्ड 75 में Open Gym, Led Light और Play station का Dr...

वार्ड 75 में Open Gym, Led Light और Play station का Dr Harshvardhan ने किया उद्घाटन

उत्तरी दिल्ली के केशवपुरम इलाके के अलग अलगब्लाक के पार्कों में ओपन जिम के उद्घाटन से इलाके लोग बेहद खुश नज़र आए ।उत्तरी दिल्ली के सांसद डॉ हर्षवर्धन के सांसद निधि से केशव पुरम के कई ब्लॉक में बनाए गए ओपन जीम, पार्कों में लगी एलईडीलाईट और प्ले स्टेशन का खुद डॉ हर्षवर्धन ने उद्घाटन किया। इस मौके पर इलाके के निगम पार्षद योगेश वर्मा, निगम पार्षद मंजूखण्डेलवाल और पुर्व विधायक महेंद्र नागपाल भी मौजूद रहे इनके अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी उद्घानट समारोह के दौरान मौजूद थे । पार्षद योगेश वर्मा अपने सांसद डॉ हर्षवर्धन के सांसद निधि से अपने वार्ड के सभी पार्कों में ओपन जिम, एलईडीलाईट और प्ले स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अब तक वज़ीरपुर वार्ड न. 75 के कई पार्कों में जिम बनकर तैयार है जिसका इस्तेमाल वहां के लोग कर रहे है जबकि कुछ पार्कों में ओपन जिम लगाना अभी बाकी है। जो काम पूरा हो गया है उसका उद्घाटन करने सांसद डॉ हर्षवर्धन खुद पहुंचे और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खासकर युवा वर्ग कोस्वास्थबनाने में ये जिम मदद करेगा। महिलाएं भी पार्क में टहलने के दौरान इस जिम से व्यायाम कर सकेंगी। इतना ही नहीं डॉ हर्षवर्धन ने मोदी सरकारी की उपलब्धियों को भी गिनाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments