2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने मीत नगर, सबोली-गोकुलपुर रेलवे हाल्ट का उद्घाटन कर तोहफा दिया । वहीं कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अशोक नगर पुल पर काले झंडा दिखकर प्रदर्शन किया।
इस उद्दघाटन समारोह के दौरन पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी और रेलवे के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस रेलवे स्टेशन के खुलने से अब उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को सहारनपुर और बागपत जाने में आसानी होगी और रेल इस स्टेशन पर आकर रुकेगी आपको बता दें कि पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को शाहदरा रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था लेकिन इस रेलवे स्टेशन के खुलने से अब उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को काफी राहत मिलेगी। इस रेलवे स्टेशन के उद्धघाटन के दौरान मनोज तिवारी को विरोध का भी सामना करना पड़ा ।कांग्रेस पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी को काले झंडे दिखाए ।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस रेलवे स्टेशन का काम उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व कांग्रेस के सांसद रहे जयप्रकाश अग्रवाल ने शुरु किया था। लेकिन चुनाव से ठीक पहले मनोज तिवारी ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को ये दिखाने की कोशिश की है कि ये स्टेशन उन्होंने बनवाया है। ऐसे में उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब रेलवे स्टेशन के खुलने से लोगो मे काफी खुशी देखने को मिली.. जनता का कहना था कि मीत नगर सबोली में रेलवे स्टेशन के खुलने से उन्हें अब सहारनपुर जाने में काफी आसानी होगी जिससे वो बहुत खुश हैं। अब देखने ये भी है कि क्या इस रेलवे स्टेशन के खुलने से बीजेपी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में फायेदा मिलेगा औऱ मिलेगा तो कितना ।