ये तस्वीरें देख रहें आप ये तस्वीरें बहारी दिल्ली के कंझावला शिव मंदिर पार्क की है जहां दलबीर सिंह एक पार्क का उद्घाटन करते नज़र आ रहें है आपको बता दें की दलबीर सिंह अपनें क्षेत्र के हर वर्ग के लोगो की हर संभव मदद के लिए तैयार रहते है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होने कंझावला के शिव मंदिर पार्क का सौंदर्यकरण करवाया कुछ दिन पहले तक ये पार्क खडे होने के लायक भी नहीं था यहां पर गंदगी, कुड़ा,गंदे पानी का भराव, और शराबियों का जमावडा था लेकिन मानों आज इस पार्क को नया जीवन मिल गया हो ।
आपको बता दें का इस कंझावला क्षेत्र का ये एकलौता पार्क था जिसकी हालत खडे होने के लायक भी नही थी लेकिन जब दलबीर सिंह की नजर इस पार्क पर पड़ी तों उन्होने इसको ठीक करानें की ठानी इस पार्क सें बैठने के लिए बैच, पोल लाइट, रनिंग ट्रैक, पेड़- पौधे , आदि की व्यवस्था की गई है आपको बता दे की आज बसंत पंचमी के अवसर पर दलबीर सिंह के द्वारा इस पार्क का उद्घाटन कराया और उसके बाद उन्होने इस पार्क का जायजा भी लिया वहीं कंझावला गांव के बुजुर्गों नें दलबीर को आर्शीवाद दिया और पार्क के सौंदर्यकरण के लिए धन्यवाद भी दिया
जहां दलवीर के कार्यों से लोगों में खुशी दिखी वहीं दववीर ने भी सभी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो हमेशा उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़े हैं।