फरीदाबाद में बेखौफ बदमाशों ने की सरकारी कर्मचारियों की पिटाई
गाजियाबाद में नारेबाजी और हंगामा करते ये लोग खाली ग्राउंड में नगर निगम द्वारा कूड़े को डंप किये जाने का विरोध कर रहे है । दरसल गाजियाबाद नगर निगम यहां रेजिडेंशियल एरिये के पास कूडे को डम्प कर रहा है। क्योंकि यहां से पहले पास के सिद्धार्थ विहार में एक बड़ी जगह पर कूड़ा डाला जा रहा था। लेकिन वहां भी एनजीटी के आदेश और स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कूड़ा नही डल पा रहा। जिसके बाद शहर से रोज निकलने वाले कूड़े को डालने के लिए क्रोसिंग के पास इस बड़े खाली ग्राउंड पर अस्थायी रूप से कूड़ा नगर निगम डलवा रहा हैं। लेकिन यहां के लोग भी इसका विरोध करते नजर आए… लोगो का कहना है कि यहाँ कूड़ा घर के बनने से क्षेत्र में बदबू और गंदगी फैलेगी। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा होगा।