Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeअन्यगोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कें हुई जलमग्न,जनता परेशान

गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कें हुई जलमग्न,जनता परेशान

ये नजारा है उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र का जहाँ की नालियों की हालत को देख कर आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की यहां के विधायक काम करते भी हैं नहीं आप देख सकते है विधायक जी के राज में यहाँ की नालियों की क्या हालात है टूटी रोड और उस पर भरा पानी यहां के हालात को लगातार खराब कर रहा है ,पानी भरने की वजह से लोगो को यहाँ जाम से जूझना पड़ता है जिसकी वजह से गोकुलपुरी विधान सभा मे मंडोली सेवा धाम की नालिया भी गन्दे पानी से भर गयी हैं। हालात इतने खराब हैं की ये गन्दा पानी नालियों से निकलकर मेन रोड पर बह रहा है। टूटी हुई रोड और जाम की समस्यो  को देखते हुए यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकताओ ने इखट्टा होकर विधायक फतह सिंह के ऑफिस के बाहर प्रदशन किया और माँग की जल्द से जल्द गोकुलपुरी विधान सभा की सभी गलियों ओर नालियों कों जल्द से जल्द बनवाया जाए।

यहां के का कहना था,कि विधायक बनने के बाद फतह सिंह यहां कोई काम नही कराया  है, मंडोली सेवा धाम पर नालिया गन्दे पानी से भरी रहती हैं। नालियों का गन्दा पानी मेन रोड पर बह रहा है। गोकुलपुरी इलाके के लोगों को टूटी पड़ी रोड़ पर पानी भरने की वजह से जाम से भी जूझना पड़ता है 

बता दें की 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक है अगर गोकुलपुरी की जनता अपने विधायक के कामों से नाराज रहेगी तो इसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को चुनावो में लोक सभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments