द्वारका डिस्ट्रिक्ट के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस टीम ने डिमांड पर गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीरज कुमार (30) और धरमेंद्र (47) है। ये दोनों आरोपी दिल्ली से वाहन चोरी कर उसे नागालैंड के दीमापुर और उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक इलाके में बढ़ते चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए एसीपी सुंदर सिंह यादव की देखरेख में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्हें ट्रैक करना शुरू किया। इसके तहत उत्तम नगर के विपिन गार्डन के पास एक ट्रैप लगाया गया। कुछ समय बाद पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार दो लोगों को पकड़ा। जांच से पता चला कि ये मोटर साइकिल नांग्लोई इलाके से चुराई गई है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी के 100 से अधिक मामले में शामिल होने की बात कबूली है। ये दोनों चोर, दिल्ली और एनसीआर से वाहन को चोरी कर उसे नागालैंड के दीमापुर और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ या मेरठ में बेचने का काम करते थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से नजफगढ़ और द्वारका से 2 और चोरी की गाड़ी भी बरामद की गई है।