Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षाModern BP Public School Farewell Event #indiastrikesback

Modern BP Public School Farewell Event #indiastrikesback

दिखाई दे रहा ये नजारा फरीदाबाद के मॉडर्न बी पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के विदाई समारोह का है जहां 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल की विदाई पार्टी दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की, जहां पर बच्चों ने अपने स्कूल और टीचरों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और अपने स्कूल में अपने बीते हुए समय को याद कर उनकी आंखें नम हो गई। इस आयोजन में हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर एक नाटक का आयोजन किया गया और और सभी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस आयोजन में अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर मौज मस्ती की और उनके सुंदर भविष्य की कामना की और बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments