Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षामदर्स प्राइड ने दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया "लास्ट्स...

मदर्स प्राइड ने दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया “लास्ट्स फोरेवर ” वार्षिक उत्सव

दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडोटोरियम में आयोजित मदर्स प्राइड के वार्षिक उत्सव में “लास्ट्स फोरेवर ” में इन प्यारे प्यारे बच्चों ने प्रेम की महत्वता का सन्देश दिया तो हर कोइ भाव विभोर हो गया।इन नन्हे बच्चों ने मंच पर जब तरह -तरह अपनी-अपनी प्रस्तुति दी और इनके अभिभावकों के आनंद की कोइ सीमा नहीं थी।खुद मदर्स प्राइड की चैयरपसन अपनी इन नन्हे बच्चों और टीचर्स की मेहनत पर मंत्रमुग्ध होती नजर आयी।

दिनभर चले इस वार्षिक उत्सव में करीब 10 हज़ार बच्चों ने भाग लिया। मदर्स प्राइड की चेयरपर्सन आदरणीय सुधा गुप्ता जी ने प्यारे – प्यारे बच्चों के साथ मिलकर इस वार्षिकोत्सव की गरिमा मे चार चाँद लगा दिए । कार्यक्रम देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मदर्स प्राइड के सारे नन्हे मुन्हे सितारे एक साथ अपने प्यार की रोशनी से इस धरती को जगमगा रहे हो और चारों तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ बिखेर रहे हो–अभिभावक बेहद खुश थे और मदर्स प्राइड का आभार व्यक्त कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments